उत्तराखंड में बीजेपी जीत हासिल दर्ज कर चुकी और यूपी में भी धमाकेदार जीत मिलती दिख रही है। इस जीत के देखकर विपक्षी नेता भी सन्न रह गए हैं। दोनों ही राज्यों में बीजेपी भारी  बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है।

पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी हार को लेकर बेहद निराश नजर आ रही है। आप नेता कुमार विश्वास भी पंजाब में हार से बेहद आश्वस्त नजर आए। पंजाब में कांग्रेस की बढ़त के बाद कुमार विश्वास ने एक कविता ट्वीट की, जिसे हार स्वीकार करने जैसा माना जा रहा है।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ‘सुनामी’ है न कि एक छोटे तालाब में उठने वाली लहर। साथ ही उन्होंने विपक्ष को 2019 को भूलकर 2024 के आम चुनावों के लिए तैयारी शुरू करने की बात कही है।

अब्दुल्ला ने कहा कि देशभर में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मोदी का मुकाबला कर सकें और कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो 2019 में भाजपा को चुनौती दे सके।

उन्होंने लिखा कि इस समय भारत में मोदी की तरह स्वीकार्य दूसरा कोई नेता नहीं है कोई नेता नहीं जो उनको 2019 में टक्कर दे सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here