National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के लिए राहत भरी खबर आई है। प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल की अर्जी मंजूर कर ली है। उनसेे शुक्रवार की बजाय सोमवार (20 जून) को पूछताछ की जाएगी।मालूम हो कि ईडी ने शुक्रवार को चौथी बार राहुल को तलब किया था। इस बीच राहुल गांधी ने ईडी से उनकी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए उन्हें 17 से 20 जून तक पूछताछ के लिए पेश होने से छूट देने का अनुरोध किया था। जिसे ईडी ने मानते हुए उन्हें समय दे दिया।

National Herald Case: राहुल गांधी से आज नहीं होगी पूछताछ
बता दें कि, तीन दिनों में हुए 30 घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ED से अगली पूछताछ के लिए सोमवार तक का समय मांगा था। ईडी ने राहुल गांधी की इस मांग पर विचार करते हुए उन्हें सोमवार को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा। बता दें कि, शुक्रवार को राहुल गंधी से उनकी यंग इंडिया हिस्सेदारी से जुड़े डॉक्यूमेंट के आधार पर करीब 35 सवाल पूछे गए थे।

देशभर में हो रहा प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की राहुल गांधी से की जा रही गहन पूछताछ से कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी दिन भर तरफ पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई। इसी बीच पुलिस कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुस गई, जहां प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया ले लिया गया।
इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू में भी जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ता जम्मू में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर से राजभवन की तरफ जा रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने पूरे कांग्रेस दफ्तर के आसपास बैरिकेडिंग की और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजभवन की तरफ जाने नहीं दिया।

कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
कई जगहों पर कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया। लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए राजभवन की तरफ बढ़ रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई ।
संबंधित खबरें :
- Rahul Gandhi ED Enquiry: तीन दिन तक लगातार ईडी दफ्तर के चक्कर काटने के बाद राहुल गांधी ने मांगा समय, कहा- शुक्रवार को नहीं सोमवार को हो पूछताछ
- Rahul Gandhi के ED समन पर कांग्रेस नेता ने PM Modi को दी गाली, BJP ने दर्ज कराई शिकायत