Indian Railways: निश्चित होकर करें ट्रेन में सफर, Wakeup Call के जरिए मिलेगी स्टेशन आने की सूचना

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये खबर खुश करने वाली है। अक्सर सफर करने वाले यात्रियों को नींद आने की वजह से वो अपने स्टेशन पर उतर नहीं पाते। कई बार कई लोग अपना स्टेशन छोड़ आगे पहुंच जाते है। ऐसे लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने नई सर्विस शुरू की है।

0
266
Indian Railways
Cancelled Trains Today: सफर में जाने से पहले हो जाएं Update, रेलवे ने की 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये खबर खुश करने वाली है। अक्सर सफर करने वाले यात्रियों को नींद आने की वजह से वो अपने स्टेशन पर उतर नहीं पाते। कई बार कई लोग अपना स्टेशन छोड़ आगे पहुंच जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने नई सर्विस शुरू की है।

Indian Railways: निश्चित होकर करें ट्रेन में सफर, Wakeup Call के जरिए मिलेगी स्टेशन आने की सूचना
Indian Railways

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए नई सर्विस शुरू की है। जिसके तहत स्टेशन आने से पहले आपको अलर्ट कर दिया जाएगा। इस सर्विस के जरिए स्टेशन आने के 20 मिनट पहले यात्रियों को Wakeup Call दी जाएगी। इस प्रकिया से आपका स्टेशन छूटेगा नहीं और आप समय पर अपनी मंजिल पर पहुंच जाएंगे।

Indian Railways: क्या है ये Wakeup Call सर्विस

ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्री इस सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, इसका फायदा आपको केवल लंबी यात्रा के दौरान ही मिल सकेगा। वेकअप कॉल सर्विस को आप रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक कर सकते हैं।

Indian Railways: निश्चित होकर करें ट्रेन में सफर, Wakeup Call के जरिए मिलेगी स्टेशन आने की सूचना
Indian Railways

Indian Railways: वेकअप कॉल सर्विस को यूज कैसे करें

वेकअप कॉल सर्विस को यूज करने के लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा, जो इस तरह है:

  • वेकअप कॉल को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फोन में 139 पर कॉल करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने हिसाब से भाषा को चुन सकते हैं। इसके लिए आपको IVR मेन्यू से 7 नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
Indian Railways: निश्चित होकर करें ट्रेन में सफर, Wakeup Call के जरिए मिलेगी स्टेशन आने की सूचना
Indian Railways
  • फिर आपको अपने फोन में डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए 2 पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका PNR नंबर यहां दर्ज हो जाएगा। जिसे कन्फर्म करने के लिए आपको 1 दबाना होगा।
  • पूरे प्रोसेस को सही से करने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन का मैसेज आएगा।
  • अब आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले मैसेज या कॉल के जरिए अलर्ट कर दिया जाएगा।
  • आपको बताते चलें कि इस सर्विस को यूज करने के लिए आपको 3 रुपये का चार्ज भी देना होगा।

संबंधित खबरें:

Indian Railways: IRCTC के यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब से नए नियमों के साथ बुक होंगे ऑनलाइन टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here