भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव अब थोड़ा कम हो गाया है, चीनी सेना 1 किमी पीछे हट चुकी है लेकिन भारतीय सेना सुरक्षा को लेकर कोई भी ढील नहीं छोड़ना चाहती है, और इसी के चलते सोमवार देर रात भारतीय वायूसेना चीन पर पैनी नजर रखे हुई थी। वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर उड़ान भरी।

फॉरवर्ड एयर बेस पर वायुसेना के अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर, मिग-29 फाइटर एयरक्राफ्ट और चिनूक हेवीलिफ्ट हेलिकॉप्टर ने भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर रात में अभ्यास किया।

भारत और चीन के बीच एलएसी पर दो महीने से तनाव जारी है लेकिन सोमवार को चीन ने अपने कदम पीछे कर लिए जिसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री की रविवार को फोन पर 2 घंटे तक बातचीत हुई थी। इस दौरान एलएसी पर तनाव घटाने के लिए अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमति बनी।

आपको बता दें कि भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई हंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, इस झड़प में चीनी सेना को भी मुंह की खानी पड़ी थी लेकिन चीन इस बात को मानने से इंकार करता आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here