Corona Update: देश को मिली 169 करोड़ से ज्‍यादा Covid Vaccine, 1 लाख से अधिक मरीज ठीक

0
338
APN News Live Updates
Corona Case in India

Corona Update: देश के अंदर पिछले कुछ सप्‍ताह से कोरोना के मामलों में आई गिरावट एक राहत भरी खबर है। इसी बीच तेजी के साथ किए जा रहे टीकाकरण अभियान की नए आयाम स्‍थापित कर रहा है। न्‍यूज एजेंसी (ANI) के अनुसार राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना से बचाव की करीब 169 करोड़ से अधिक डोज उपलब्‍ध करवाई जा चुकीं हैं। राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास करीब 12.11 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन अभी उपलब्‍ध हैं। ये अपने आप में एक नया कीर्तिमान बन गया है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 71,365 नए मामले आए, इनमें से 1,72,211 मरीज ठीक हुए और 1,217 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
देश में कोरोना की ये है स्थिति
कुल मामले: 4,24,10,976
सक्रिय मामले: 8,92,828
कुल रिकवरी: 4,10,12,869
कुल मौतें: 5,05,279
कुल वैक्सीनेशन: 1,70,87,06,705
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 4.54%

Corona update
Corona Update

Corona Update: नोएडा में आए अधिक सक्रिय मामले

बात दिल्‍ली एनसीआर की करें, तो नोएडा में फिलहाल कोरोना (Corona) के सक्रिय मरीजों की संख्‍या अन्‍य जगहों की बजाय अधिक है। दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 1307 मरीज सामने आए, 6,26,876 मरीज स्‍वस्‍थ्‍य हुए और 10,909 की मृत्‍यु हुई। गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,989 नए केस आए, 25,112 मरीज ठीक हुए, जबकि 206 लोगों ने जान गंवाई। फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान 906 सक्रिय मरीज मिले, 21,540 मरीज ठीक हुए और 238 मरीजों की मौत हुई। नोएडा में पिछले 24 घंटों के दौरान 8,525 नए मरीज मिले, 4,1671 मरीज ठीक हुए, जबकि 248 लोगों की मृत्‍यु हुई।

आगरा में 18 संक्रमित मिले

उत्‍तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को करीब 18 कोरोना संक्रमित मिले। अब यहां संक्रमितों की संख्या 555,700 हो गई है। सभी संक्रमितों का घर पर इलाज किया जा रहा है। जबकि मृतकों की संख्या 466 है। अभी तक 34,955 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने सराहा

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा मनसुख मांडविया ने बीते मंगलवार को ही राज्‍यसभा में देश के अंदर कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्‍होंने सदन को बताया कि स्‍वस्‍थ्‍य हो रहे लोगों की संख्‍या में इजाफा हुआ है, जोकि अच्‍छी बात है। पिछले दो सप्‍ताह के अंदर मामलों में भी कमी आई है।

उन्‍होंने कहा कि टीकाकरण अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके लिए देश के सभी राज्‍यों के अधिकारियों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है। पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों विशेषकर मिजोरम, मेघालय और मणिपुर में भी सरकार कोरोना के मामलों पर नजर बनाए हुए है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here