देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने के लिए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी बड़ी साजिश रच रहे थे। दिल्ली में कई जगहों पर बम धमाका करने का प्लान था। इनकी इस साजिश को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर है कि दोनों आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद है।

जम्मू कश्मीर के आतंकी

आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों और स्पेशल सेल की संयुक्त टीम दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं। इनके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों की पहचान जम्मू-कश्मीर बारामुला के अब्दुल लतीफ मीर और कुपवाड़ा के मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है

संजीव यादव ने किया संचालन

ऑपरेशन का संचालन डीसीपी (स्पेशल) संजीव यादव ने किया। उन्होंने टीओआई को बताया, ‘सूचना के आधार पर आतंकियों को पकड़ने के लिए दिल्ली के सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के पास ट्रैप लगाया गया। सोमवार रात लगभग 10.15 बजे पुलिस ने दोनों संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा, जो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here