PM Modi शनिवार को उत्तराखंड में कई विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास, पढ़ें 3 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
398
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड में कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कल ही बीजेपी के चुनाव प्रचार की भी घोषणा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को देहरादून में कहा कि प्रधानमंत्री कल कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करने आ रहे हैं। बीजेपी के चुनाव प्रचार की भी घोषणा कल होगी। उनके नेतृत्व और भाजपा सरकार के तहत, यहां जो काम हुआ वह पहले कभी काम नहीं किया गया था।

राज्यसभा में गतिरोध जारी, BJP सांसदों ने भी किया प्रदर्शन

राज्यसभा में गतिरोध जारी है। 12 सांसदों के निलंबन को लेकर जहां शुक्रवार को भी विपक्षी नेताओं ने प्रदर्शन किया वहीं सदन की कार्यवाही नहीं चलने से परेशान बीजेपी सांसदों ने भी विरोध जताया है। कांग्रेस नेता अधीरंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा के पास क्या किया जाना चाहिए, क्या नहीं किया जाना चाहिए, इसकी समझ नहीं है। वे केवल भाजपा पार्टी में अथॉरिटी के आदेश का पालन करते हैं। महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन करने के अधिकार का भी भाजपा ने खंडन किया, ये और कुछ नहीं तानाशाही है।

किसानों के घेरे से बाहर निकलने के बाद बोलीं अभिनेत्री Kangana Ranaut-“अगर पुलिस मौजूद नहीं होती तो लिंचिंग हो जाती”

Kangana Ranaut

Bollywood Actress Kangana Ranaut पिछले कई दिनों से विवादों में घिरी हैं। पिछले दिनों कंगना रनौत ने देश की आजादी, महात्मा गांधी और किसानों पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। अब कंगना की टिप्‍पणियों से नाराज कुछ किसानों ने पंजाब के रोपड़ में उनका काफिला रोक लिया और इसके बाद वहां से अभिनेत्री तभी रवाना हो पाईं जब उन्‍होंने किसानों से माफी मांगी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना का काफिला रोके जाने की वजह से चंडीगढ़-ऊना हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया। कंगना से नाराज किसानों का कहना था कि अभिनेत्री ने किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी कहा था। पढ़ें विस्तार से….

हाईकोर्ट बार चुनाव मतगणना शुरू, पहले चरण की गिनती में राधाकांत, मनोज और जादौन आगे

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए ‌एक दिसंबर को हुए मतदान के बाद मतों की गणना शुक्रवार को प्रारंभ हो गई है। सबसे पहले एकल पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के दो पदों की गणना शुरू की गई है। उपाध्यक्ष के पांच व गवर्निंग काउंसिल के 15 पदों की गणना शुरू की गई।

Rahul Gandhi का केंद्र पर हमला, कहा- किसानों को मुआवजा नहीं देना चाहती Modi Government, सोमवार को संसद में रखेंगे मृतकों का रिकॉर्ड

RAHUL 1 NEW 2

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने किसानों के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेस करके मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की मंशा नहीं है किसानों को मुआवजा देने की। पढ़ें विस्तार से….

Punjab के Gurdaspur में आरडीएक्‍स के बाद अब मिला टिफिन बम, चार हैंड ग्रेनेड भी बरामद

gurdaspur

Punjab के Gurdaspur जिले में आरडीएक्‍स मिलने के बाद अब टिफिन बम और चार हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तलाशी अभियान के बाद गुरदासपुर के सलेमपुर एरियन रोड क्षेत्र में एक बैग में यह टिफिन बम और हैंड ग्रेनेड बरामद किया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Mukhtar Abbas Naqvi का तंज, ‘एक तरफ त्रिमूर्ति कांग्रेस, दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस, विपक्ष का चौधरी कौन?’

mamata congress

केंद्रीय मंत्री Mukhtar Abbas Naqvi ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही रार पर चुटकी ली है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष का चौधरी बनने के लिए कांग्रेस और टीएमसी के बीच मुकाबला है। उन्होंने एक बयान में कहा कि कांग्रेस-कांग्रेस में हिट एंड रन केस का खेल हो रहा है। एक तरफ त्रिमूर्ति कांग्रेस है और दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस है। इसका कारण केवल एक है कि विपक्ष का चौधरी कौन है। इससे ज्यादा ये कुछ नहीं है। पढ़ें विस्तार से…

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेसर्स हवेलियां बिल्डर्स के खिलाफ वसूली आदेश पर लगाई रोक

Allahabad High Court
Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेसर्स हवेलियां बिल्डर्स प्रा लि के खिलाफ रेरा अधिकरण लखनऊ द्वारा जारी वसूली आदेश पर रोक लगा दी है। अधिकरण ने इस आदेश से बिल्डर को फ्लैट मालिकों को कब्जा सौंपने में देरी करने पर पैसा वापस करने का निर्देश दिया था।
कोर्ट ने कंपनी की याचिका को विधिक मुद्दे पर सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए पत्रावली पेश करने का निर्देश दिया है।

UP Election 2022: दो बार विधायक और एक बार सांसद रहा Dhananjay Singh पर है 25 हजार का इनाम, कई मुकदमे हैं दर्ज

Dhananjay Singh

UP Election 2022:  धनंजय सिंह पूर्वांचल का वो नाम है, जो तीन दफे ‘माननीय’ का तमगा पा चुका है। दो दफे विधायक औऱ एक बार सासंद रहा धनंजय सिंह जब 90 के दशक में तिलकधारी सिंह कॉलेज, जौनपुर में इंटरमीडियट की पढ़ाई करने पहुंचा तो चेहरे पर ठीक से मुंछ की रेख भी नहीं आयी थी, हड्डियों के ढांचे पर शर्ट-पैंट का लबादा ओढ़े हर किसी से भिड़ने को तैयार रहता था। पढ़ें विस्तार से…

आजम खां की जमानत अर्जी की सुनवाई जारी

SP leader Azam Khan seems to be falling in difficulties
Azam Khan

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की जमानत अर्जी पर सुनवाई जारी है। सुनवाई शनिवार 4 दिसंबर को भी होगी। अर्जी की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी कर रहे हैं। याची अधिवक्ता इमरानुल्लाह खां ने बताया कि इमामुद्दीन कुरैशी वक्फ रामपुर की संपत्ति को लेकर एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जिसमें वसीम रिजवी भी अभियुक्त हैं। इन पर वक्फ संपत्ति को अवैध रूप से हड़पने का आरोप है।
अधीनस्थ अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में आज़म खां ने अर्जी दाखिल की है।

Pakistan में श्रीलंकाई नागरिक की मॉब लिंचिंग, जलती लाश का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

pakistan sialkot

Pakistan के सियालकोट में शुक्रवार को भीड़ ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया और उसके शरीर को जला दिया। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी पुलिस बल को इलाके में भेजा गया है। यह घटना सियालकोट के वजीराबाद रोड पर हुई, जहां कथित तौर पर निजी कारखानों के मजदूरों ने एक कारखाने के मैनेजर पर हमला किया और उसकी हत्या कर उसके शरीर को जला दिया। पढ़ें विस्तार से…

Germany की चांसलर Angela Merkel बोलीं- जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ उन्हें सार्वजनिक जगहों से रखा जाएगा दूर

Angela Merkel

Germany में जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें जल्द ही गैर-जरूरी दुकानों, रेस्तरां और खेल और सांस्कृतिक स्थलों से दूर रखा जाएगा। देश की चांसलर Angela Merkel ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा की। मालूम हो कि जर्मनी की संसद कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत एक सामान्य वैक्सीन जनादेश पर विचार करेगी। मर्केल ने संघीय और राज्य के नेताओं के साथ एक बैठक के बाद फैसलों की घोषणा की। मालूम हो कि जर्मनी में 24 घंटे की अवधि में 70,000 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। पढ़ें विस्तार से…

Rakesh Tikait की बड़ी उड़ान, 21st Century Icon Awards के लिए चुने गए फाइनलिस्ट

rakesh tikait...

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को 21वीं सदी के आइकन अवार्ड-2021 (21st Century Icon Award) के लिए चुना गया है। यह अवार्ड ब्रिटेन के स्कवॉयर वाटरमेलन द्वारा दिया जाता है। लंबे समय तक आंदोलन को बचाए रखने और उसे जिंदा रखने के लिए उनका चयन किया गया है। जानकारी के अनुसार लंदन में 10 दिसंबर को विजेताओं की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि लंदन की स्क्वेयरड वाटरमेलन कंपनी दुनिया के लिए मिशाल बनने वाली लोगों को हर साल आइकॉन अवॉर्ड देती है। पढ़ें विस्तार से…

Imran khan को Pakistan के दूतावास अधिकारी ने ही कर दिया ट्रोल, लिखा- सॉरी इमरान; जानें पूरा मामला

IMRAN KHAN

Imran khan को Pakistan के दूतावास अधिकारी ने ही ट्विटर पर ट्रोल कर दिया। बताते चलें कि पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक संकट(Economic crisis) का सामना कर रहा है। पाकिस्तान की सरकार अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के भी हालत में नहीं है। हाल ही में देश की आर्थिक हालत को लेकर इमरान खान ने भी चर्चा की थी। हालांकि उन्होंने लोगों से कहा था कि ‘आपने घबराना नहीं है’। लेकिन गरीब क्या अब तो बड़े अधिकारियों को भी भविष्य की चिंता हो रही है। पढ़ें विस्तार से…

Gujarat में ओबीसी वोट बैंक को साधने के लिए Congress ने Jagdish Thakor को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

gujarat congress jagdish thakor

पूर्व सांसद Jagdish Thakor को गुजरात (Gujarat) कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। निकाय चुनाव में करारी हार के बाद से प्रदेश कांग्रेस को नए अध्यक्ष की तलाश थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बुधवार को गुजरात कांग्रेस प्रभारी व पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने मुलाकात कर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष व नेता विपक्ष के पदों पर नियुक्ति के मामले पर चर्चा की थी। कांग्रेस ने गुजरात में अपने ओबीसी वोट बैंक को साधने के लिए इस बार अध्यक्ष पद की कमान ठाकोर नेता व पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को सौंपने का फैसला किया है। पढ़ें विस्तार से…

ओमिक्रॉन की दस्तक से बढ़ा खतरा, राज्यों में अलर्ट

दुनिया भर में Omicron का खौफ देखने को मिल रहा है। साउथ अफ्रिका में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ओमिक्रोन वेरिएंट अब 25 देशों में फैल गया है। दरअसल कोविड के नए स्ट्रेन ने अब अमेरिका (US) और यूएई (UAE) में भी दस्तक दे दी है। भारत में भी कुछ मामले पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 2 मामलों की पुष्टि कर की गयी थी। केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को अलर्ट कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Chandra Shekhar Azad Park को लेकर कोर्ट के आदेश का नहीं हुआ पालन, Allahabad HC ने DM को हलफनामा देने का दिया निर्देश

Untitled4

Allahabad High Court ने Chandra Shekhar Azad Park के मामले में प्रयागराज के जिलाधिकारी को हलफनामा दिया है। कोर्ट ने पूर्व में चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनीबाग) के रखरखाव व सुविधाऐं बढ़ाने के आदेश दिए थे और आदेश की अवहेलना को लेकर (जिलाधिकारी) DM को अनुपालन हलफनामा देने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने पार्क के लिये जिन भी तिथियों को जो भी आदेश दिए थे उन पर क्या कदम उठाए गए हैं उसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है। याचिका की अगली सुनवाई 11 ‌जनवरी 2022 को होगी। कोर्ट के आदेश के अनुसार इस मामले में अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी या फिर जिलाधिकारी प्रयागराज को स्वंय उपस्थित होना होगा। कैप्टन अजय कुमार सिंह की अवमानना याचिका पर न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने यह आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Infinity Forum: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा- Digital Bank आज की वास्तविकता है

PM Modi 5

Infinity Forum के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा Digital Bank आज की वास्तविकता है। पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा के इतिहास में ज़बरदस्त विकास देखने को मिलता है। जैसे-जैसे मनुष्य सभ्यता की ओर बढ़ा, वैसे-वैसे लेन-देन के तरीके में भी परिवर्तन आया।

उन्होंने कहा इंसान वस्तु विनिमय प्रणाली से धातुओं तक, सिक्कों से लेकर नोटों तक, चेक से लेकर कार्ड तक औऱ आज यहां पहुंच गया है। पीएम मोदी यह बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन्फिनिटी फोरम के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

UP Election 2022: SP, Congress और BJP पर Mayawati का हमला

mayawati1

UP Election 2022 में सत्ता पाने के लिए बहुजन समाज पार्टी भी आरोपों के खेल में जुट गई है। इस मामले में बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेस करके बीजेपी की योगी सरकार और समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार पर कई कड़े आरोप लगाये।

मायावती ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यूपी में भाजपा और सपा की सरकार ने जनता से बड़े-बड़े वादे किये लेकिन काम नहीं किया। बसपा प्रमुख ने दोनों दलों की सरकारों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा दोनों ने जनता के साथ छल किया है। पढ़ें पूरी खबर

Petrol- Diesel Price Today: शुक्रवार को भी नहीं बढ़ें दाम, जानें अपने शहर का रेट

Petrol- Diesel Price Today: आज 3 दिसंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह लगातार 29 वां दिन है जब कीमत में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। पिछले महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 95.41 रुपये प्रति लीटर है। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here