APN News Live Updates: NIA और ED के छापे के बाद विरोध! कोयंबटूर में फिर भाजपा नेता के घर पर फेंका गया बॉटल बम

0
195
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: कोयंबटूर में बीजेपी कार्यालय पर बॉटल बम फेंके जाने के बाद एक बार फिर कुनियमुत्तूर में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर पर बॉटल बम फेंका गया है। बॉटल बम फेंकने से घर में खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। अभी बीजेपी भाजपा कार्यालय पर बॉटल बम फेंके जाने को लेकर 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि यह दूसरी घटना हो गई। बोटल बम फेंके जाने से शहर में तनाव की स्थिति बन गई है। रैपिड एक्शन फोर्स ने करुंबुकडई से कुनियामुथुर में फ्लैग मार्च निकाला है। बता दें कि इस घटना को बीते दिनों कई राज्यों में हुई छापेमारी से जोड़ कर देखा जा रहा है। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर टेरर फंडिंग मामले में NIA और ED ने छापेमारी कर पीएफआइ के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया था। जिसके बाद पीएफआई ने शुक्रवार को केरल में बंद बुलाया था। विरोध के दौरान केरल के तिरुवनंतपुरम में एक कार और ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ की गई थी। वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर में सदस्यों के गिरफ्तारी के बाद पीएफआई ने हिंसक प्रदर्शन किया है।

APN News Live Updates: नोएडा में आज बंद रहेंगे स्कूल

APN News Live Updates
APN News Live Updates

लगातार हो रही बारिश के चलते जिला प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की कि बारिश के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं शनिवार को भी निलंबित रहेंगी। जिला प्रशासन ने इससे पहले लगातार बारिश के मद्देनजर स्कूलों को शुक्रवार के लिए बंद करने की घोषणा की थी। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी बोर्ड के सभी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए 24 सितंबर को अवकाश घोषित किया है।

पेज अपडेट जारी है…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here