APN News Live Updates: दक्षिणी राज्यों के दौरे पर PM मोदी, विशाखापत्तनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0
142
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (11 नवंबर) से दक्षिण भारत (Southern States) के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान इसमें कर्नाटक, तमिलनाडु , आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना दौरो में शमिल होंगे। आज पीएम ने आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद हैं।

APN News Live Updates: भारत-आसियान संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने पर जश्न, 3 दिवसीय कंबोडिया यात्रा पर उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankha

APN News Live Updates: 11 नवंबर शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह पहुंचे हैं। आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में आसियान सदस्य देशों के नेताओं के साथ, भारत-आसियान साझेदारी के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। यहां वह 3 दिवसीय यात्रा के दौरान कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अपने संबोधन में जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच प्राचीन काल से मौजूद सांस्कृतिक, आर्थिक और सभ्यतागत संबंधों ने आधुनिक समय में हमारी साझेदारी के निर्माण के लिए एक मजबूत आधार प्रदान किया।

APN News Live Updates: AAP के मंत्री Satyendar Jain को मिलेगी बेल या होगी सजा? राउज एवेन्यू कोर्ट 16 नवंबर को सुनाएगी फैसला

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। अब सत्येंद्र जैन और अन्य की जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार को फैसला 16 नवंबर के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित विशेष न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत ने सत्येंद्र जैन के साथ ही वैभव जैन व अंकुश जैन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय सहित आरोपी व्यक्तियों की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अदालत ने सतेन्द्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Himachal Assembly Election Live Updates: हिमाचल प्रदेश में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया, सीएम जयराम ने परिवार समेत डाला अपना वोट, यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट

Himachal Assembly Election Live Updates
Himachal Assembly Election Live Updates

Himachal Pradesh Elections 2022 Live Updates: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। बता दें कि हिमाचल की सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान प्रकिया चलने वाली है। वहीं 8 दिसंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे। इस बार कुल वोटरों की संख्या 55.07 लाख बताई जा रही है। इस साल 1.64 लाख नए वोटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं।  पढ़ें विस्तार से…

पेज अपडेट जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here