Corona Update: देश में 4,575 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामले 46,962, Recovery Rate 98 प्रतिशत पहुंची

जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों के दौरान इस वर्ष में अब तक के सबसे कम मामले हैं। पिछली बार भारत के दैनिक नए मामले 4,000 से नीचे 15 मई 2020 को आए थे।

0
565
APN News Live Updates
APN News Live Updates

Corona Update: पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोविड के 4,575 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 46,962 सक्रिय मामले हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों के दौरान इस वर्ष में अब तक के सबसे कम मामले हैं। पिछली बार भारत के दैनिक नए मामले 4,000 से नीचे 15 मई 2020 को आए थे। उस दौरान देश में 3,967 ताजा मामले दर्ज किए गए थे। लगातार 30 दिनों तक दैनिक COVID-19 मामले एक लाख से कम रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में संक्रमण का प्रतिशत 0.13 है, जबकि राष्ट्रीय स्‍तर पर COVID-19 में सुधार का प्रतिशत 98.68 पहुंच गया है, जोकि एक राहत भरी खबर है।

coro 9 march
Corona Update

Corona Update: मिजोरम में 665 लोगों की मौत

राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोविड​​-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 665 पहुंच गई, क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी आइजोल में एक व्यक्ति ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। पॉजिटिविटी रेट 18.72 प्रतिशत हो गई।

वहीं पश्चिम बंगाल में राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण मुक्‍त हुए105 और रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 19,93,250 हो गई। यहां केस पॉजिटिविटी रेट 0.32 फीसदी है। राज्य टीकाकरण अधिकारी लालमुआनावमा जोंगटे के अनुसार, मंगलवार तक 8 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 6.53 लाख से अधिक लोगों को टीका की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।

coro 2
Corona update

तेलंगाना में 94 केस सक्रिय
तेलंगाना राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सक्रिय 94 मामले सामने आए हैं। राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 99.31 प्रतिशत पहुंच गया। करीब 241 लोग पूरी तरह ठीक हो गए।संक्रमण के कारण कोई ताजा मौत के मामले सामने नहीं आए हैं। हैदराबाद ने सबसे अधिक 40 मामले दर्ज किए।

tika
vaccination

पिछले 24 घंटे में 8,97,904 का टीकाकरण
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में करीब 8,97,904 लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1,79,33,99,555 लोगों का अब तक टीकाकरण पूरा हो चुका है। टीकाकरण का देशव्‍यापी अभियान अभी जारी है। इसके लिए केंद्र और राज्‍य स्‍तर पर लगातार काम किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here