बॉक्स ऑफिस पर फिर बनेगा इतिहास! 400 करोड़ कमाने वाली आमिर खान की फिल्म का सीक्वल पक्का

0
0
बॉक्स ऑफिस पर फिर बनेगा इतिहास! 400 करोड़ कमाने वाली आमिर खान की फिल्म का सीक्वल पक्का
बॉक्स ऑफिस पर फिर बनेगा इतिहास! 400 करोड़ कमाने वाली आमिर खान की फिल्म का सीक्वल पक्का

“ऑल इज वेल”… 15 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स का ये डायलॉग आज भी लोगों की ज़ुबान पर ताज़ा है। तीन दोस्तों की जिंदगी, दोस्ती और सपनों पर बनी इस फिल्म ने दर्शकों को हंसाया भी और सोचने पर मजबूर भी किया। आमिर खान, शरमन जोशी, आर. माधवन और करीना कपूर की शानदार एक्टिंग ने फिल्म को सुपरहिट ही नहीं, बल्कि ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बना दिया था। अब इसी आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

‘3 इडियट्स 2’ की आधिकारिक पुष्टि

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने लंबे समय से इसके सीक्वल पर काम किया है और अब इसकी स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है। जानकारी है कि ‘3 इडियट्स 2’ की शूटिंग 2026 में शुरू होगी।

मीडिया रिपोर्ट में क्या दावा?

Pinkvilla की रिपोर्ट के अनुसार— सीक्वल की कहानी पहली फिल्म से आगे बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म में ह्यूमर, इमोशन और एक स्ट्रॉन्ग मैसेज का वही मिश्रण मिलेगा, जिसने पहली फिल्म को क्लासिक बनाया था। सीक्वल में रैंचो, फरहान, राजू और पिया फिर एक नए एडवेंचर पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

बताते चलें कि हिरानी पहले दादा साहेब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रहे थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट फिलहाल रोक दिया गया है। इसी दौरान उन्होंने ‘3 इडियट्स 2’ की स्क्रिप्ट पर पूरा ध्यान दिया ताकि फिल्म की विरासत के साथ कोई समझौता न हो।

‘3 इडियट्स’ का रिकॉर्ड तोड़ कमाई

24 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 55 करोड़ के बजट में बनकर वर्ल्डवाइड लगभग 400 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान, शरमन जोशी, आर. माधवन और बोमन ईरानी जैसे बड़े सितारे नजर आए थे।
सीक्वल में भी यही सभी कलाकार अपनी भूमिकाएँ दोहराते दिखेंगे।

सीक्वल की रिलीज डेट?

फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी, लेकिन रिलीज डेट के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

आमिर खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

आमिर सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि प्रोडक्शन में भी सक्रिय हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस की ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। उन्होंने हाल ही में ‘हैप्पी पटेल’ की घोषणा की है, जिसमें वीर दास और मोना सिंह नजर आएंगे। साथ ही वे ‘लाहौर 1947’ को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल लीड रोल और प्रीति जिंटा अहम किरदार में दिखाई देंगी। आमिर इसमें कैमियो भी करेंगे। इसके अलावा आमिर खान साउथ सिनेमा में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में कैमियो करने के बाद अब उन्होंने खुद बताया है कि वह साउथ के टॉप डायरेक्टर लोकेश कनगराज के संपर्क में हैं, और एक संभावित फिल्म पर चर्चा जारी है।