Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। तय समय सुबह 8 बजे से मतों की गिनती के साथ शुरुआती रुझान भी आना शुरू हो गए हैं। मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के बीच है। 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे जिसके नतीजे आज यानी शनिवार (24 नवंबर) को महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के पल-पल के अपडेट के लिए यहां देखें-
Maharashtra Election Result 2024 LIVE: अब तक महायुती को 7 और MVA को 1 सीट पर जीत हासिल, रुझानों में BJP सबसे बड़ी पार्टी
दोपहर 2 बजे तक, महायुती गठबंधन की BJP को 3, शिवसेना (शिंदे गुट) को 3 और NCP (अजित पवार) की भी 2 सीटों पर जीत दर्ज हो चुकी है। वहीं MVA अलायंस में अब तक केवल नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार (NCPSP) को 1 सीट पर जीत हासिल हुई है।
इसके अलावा सीटों पर बढ़त की बात करें तो बीजेपी-124, शिवसेना (शिंदे गुट)-53, एनसीपी (अजित पवार)-37, कांग्रेस (आईएनसी)-22, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)-18, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार (एनसीपीएसपी) -12 सीटों पर बढ़त भी बनाए हुए हैं।
Maharashtra Election Result 2024 LIVE: वडाला विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार की लगभग 25000 वोटों से जीत
वडाला विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार कालिदास नीलकंठ कोलंबकर को कुल मिलाकर 66,800 वोट मिले, कोलंबकर ने शिवसेना उद्धव गुट की उम्मीदवार श्रद्धा श्रीधर जाधव को 24,973 वोटों के बड़े अंतर से हराया। बता दें कि कालिदास कोलंबकर वडाला सीट से करीब पिछले 2 दशक से चुनाव जीतते आ रहे हैं। 2009 और 2014 विधानसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ रहते हुए जीते, जबकि 2019 और अब यानी 2024 के विधानसभा चुनाव उन्होंने भाजपा के साथ जीते
Maharashtra Election Result 2024 LIVE: दोपहर 12 बजे तक रुझानों में महायुती को बम्पर बढ़त, BJP बहुमत की ओर
महाराष्ट्र में मतगणना जारी है, दोपहर 12 बजे तक सभी 288 सीटों पर रुझान भी आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक माहयुति गठबंधन (बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट, एनसीपी अजित पवार गुट) काफी आगे चल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी-127, शिवसेना-56 और एनसीपी-38 सीटों पर आगे है। वहीं, MVA (कांग्रेस, शिव सेना(यूबीटी), एनसीपीएसपी) फिलहाल केवल 50 सीटों पर आगे है। बता दें कि कांग्रेस 17 सीटों पर, शिव सेना(यूबीटी)-18 सीटों पर और एनसीपीएसपी-15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
इसके अलावा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)-2, समाजवादी पार्टी (SP)-2 और अन्य दल और निर्दलीय 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
Maharashtra Election Result 2024 LIVE: संजय राऊत बोले- ये फैसला जनता का नहीं हो सकता…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझानों में महायुति को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है, इसपर शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, “यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है।”
Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे महायुति के पक्ष में जाते दिख रहे हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे महायुति के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10 बजकर तीस मिनट तक महायुति एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। 288 में 276 सीटों की जानकारी सामने आई है। 276 में से बीजेपी को 115, शिवसेना शिंदे गुट को 56, एनसीपी अजित पवार गुट को 34, कांग्रेस को 22, शिवसेना (UBT) को 20, शरद पवार की एनसीपी को 11, AIMIM को 2, SP को 2 और बाकी सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।