RailTel Recruitment 2022: मैनेजर के पद के लिए करें आवेदन, जानें आवेदन प्रक्रिया

0
323
RailTel Recruitment 2022
RailTel Recruitment 2022

RailTel Recruitment 2022: RailTel Corp of India Limited द्वारा कई पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार रेलटेल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट railtelindia.com पर जाकर 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 69 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Wszi+Cc2wf8BBhfyPUBqgXkAAAAASUVORK5CYII=

RailTel Recruitment 2022 Application Fee

अधिसूचना के अनुसार, General/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं SC/ST/PwD वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क भुगतान Online Registration के दौरान गेटवे के माध्यम से किया जाएगा।

कई पदों पर कर सकते हैं आवेदन

यदि उम्मीदवार एक से अधिक पद के लिए योग्य है तो वह अन्य पदों पर भी आवेदन कर सकता है। सेकिन सभी पदों के लिए उम्मीदवार को अलग-अलग आवेदन करना होगा और दो बार शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

online application

ऐसे करें RailTel Recruitment 2022 में रजिस्ट्रेशन

  • चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार Raitel की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • चरण 2. अब अपने पसंद के पद का चयन करें और मांगी गई सभी जानकारियां भरें।
  • चरण 3. इसके बाद अपनी शैक्षिक/व्यावसायिक योग्यता भरें।
  • चरण 4. अब अपनी Scanned Photograph, Signature और Documents को अपलोड करें।
  • चरण 5. अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपने फॉर्म को Verify कर लें।
  • चरण 6. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका  Print Out निकलवा लें।

RailTel 2022 Vacancy Details

PostVacancy
Deputy Manager52
Senior Manager7
Manager10

यह भी पढ़ें:  

PESB GAIL Recruitment 2022: गेल में निकली भर्ती, 31 मार्च तक करें अप्लाई

NCL Recruitment 2022: Northern Coalfields Limited में निकली भर्तियां, 31 जनवरी तक करें अप्लाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here