NEET PG 2022 Update: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की नीट पीजी 2022 को टालने की याचिका, 21 मई को आयोजित होगी परीक्षा

NEET PG 2022 Update: कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को टालने की याचिका को खारिज कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया जाएगा।

0
223
Supreme Court
Supreme Court

NEET PG 2022 Update: नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाले है। इसी बीच उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा को टालने की याचिका दाखिल की थी। मामले की सुनवाई करते हुए आज जस्टिस D.Y Chandrachud की बैंच ने अपना फैसला सुनाया है। दरअसल, उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को 8 हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की थी। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

NEET1 1462865571

कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि एडमिशन में देरी करने से मरीजों की देखभाल और अस्पतालों के काम प्रभावित होंगे। कोर्ट ने कहा, “पिछले दो सालों में देरी होने का कारण कोरोनावायरस था। यदि अब परीक्षा को आगे के टाला जाता है तो इससे सुपर स्पेशियलिटी एडमिशन और इंटर्नशिप की अंतिम तिथि भी प्रभावित होगी।”

NEET PG 2022 Update: पहले भी परीक्षा की गई थी स्थगित

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि पहले भी नीट पीजी 2021 को पांच महीने के लिए टाल कर सितंबर 2021 में आयोजित किया गया था। यहां तक की अक्टूबर 2021 में शुरू होने वाली परीक्षा भी जनवरी 2022 में शुरू हुई और 31 मार्च, 2022 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण इनमें और देरी हो गई।

CUET 2022

NEET PG 2022 Update: नया शेड्यूल जारी करने की मांग

याचिकाकर्ता की ओर से वकील आशुतोश दुबे और अभिषेक चौहान का कहना है कि यह याचिकाएं डॉक्टरों की ओर से दाखिल की गई है, जो इस समय विभिन्न अस्पतालों में इंटर्नशिप कर रहे हैं। लेकिन यह 21 मई वाली परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। सभी इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवारों की मांग है कि 4 फरवरी को जारी की गई अधिसूचना को रद्द करें और परीक्षा को टाल कर नया शेड्यूल जारी किया जाए।

कोर्ट के आदेशानुसार अब परीक्षा अपने तय समय यानी 21 मई को ही आयोजित की जाएगी।

संबंधित खबरें:

NEET PG 2022: 21 मई को होने जा रहे हैं नीट पीजी के एग्जाम, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

NEET PG 2021-22: Supreme Court ने रद्द किया नीट पीजी 2021-22 मॉप राउंड, नया राउंड आयोजित करने का दिया निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here