Diwali 2021: पाकिस्तान में लोग कैसे मनाते हैं दीवाली? तस्वीरों में देखें

0
1216

Diwali 2021: गुरुवार को पूरे भारत में दीवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। रोशनी के इस त्योहार को लेकर अभी से लोगों में काफी उत्साह है। सभी ने अपने घरों को सजाना शुरू कर दिया है। क्या आपको पता है भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में भी दीवाली (Diwali) का त्योहार मनाया जाता है।

पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू परिवार दीवाली सेलिब्रेट करते हैं। हिंदूओ के इलाकों में इसे लेकर अधिक उत्साह देखने को मिलता है। हालांकि भारत की तरह इसे लेकर उत्साह नहीं रहता है।

1
ये तस्वीर पिछले साल की है

पिछले साल हिंदू समुदाय के सदस्यों ने कराची के स्वामी नारायण मंदिर में दीवाली मनाई थी, इस अवसर पर मंदिर को रोशन किया गया था।

3
ये तस्वीर पिछले साल की है

जानें इस साल कब है दीपावली, शुभ मुहूर्त एवं पूजा–विधि

दिवाली 2021: तारीख और समय

लक्ष्मी पूजा: गुरुवार, 4 नवंबर, 2021
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – 06:06 PM to 08:49 PM
अवधि – 02 घंटे 43 मिनट

निशिता काल मुहूर्त

महानिशिता काल – 12:27 पूर्वाह्न से 01:21 पूर्वाह्न, 05 नवंबर
सिंह काल – 01:14 पूर्वाह्न से 03:43 पूर्वाह्न, 05 नवंबर
प्रदोष काल – 06:06 अपराह्न से 08:49 अपराह्न
वृषभ काल – 06:37 अपराह्न से 08:27 अपराह्न
अमावस्या तिथि शुरू – 08:33 अपराह्न, 03 नवंबर, 2021
अमावस्या तिथि समाप्त – 05:14 अपराह्न 04 नवंबर, 2021
दिवाली 2021: दिवाली लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

सुबह का मुहूर्त – 07:40 AM से 08:59 AM
दोपहर का मुहूर्त – सुबह 11:35 से दोपहर 03:30 बजे तक
शाम का मुहूर्त – 04:48 अपराह्न से 05:14 अपराह्न

4

यह भी पढ़ें:

Diwali 2021: दीवाली के लिए तलाश रही हैं Indian Dress, यह 10 Kurties हैं Perfect

Diwali 2021: जानें गुजरात और महाराष्ट्र में क्या है दीवाली मनाने की परम्परा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here