Budget Smartphone In India : 5 बजट स्मार्टफोन, जिसके फीचर्स जानकर आप हो जाएंगे हैरान

0
439
Photo Credit- Realme Website

Cheapest Smartphone In India: आज हम बाजार में उपलब्ध कुछ सस्ते Smart Phone के बारे में बात करेंगे। स्मार्ट फोन लोगों की जरूरत बन गयी है। लेकिन हर कोई इस हालत में नहीं होता कि वो अधिक पैसे खर्च करके महंगे फोन ले सके। ऐसे हालत में कई अच्छी कंपनियों की तरफ से भी सस्ते दाम के स्मार्ट फोन मार्केट में लाए गए हैं। आज हम आपको पांच सबसे सस्ते और अच्छे फोन के बारे में जानकारी देगें जो बेहद ही कम दामों पर मार्केट में उपलब्ध है।

Samsung M01 Core

Samsung का यह स्मार्ट फोन बेहद सस्ता और शानदार है। Samsung Galaxy M01 Core  फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट का दाम 4,999 रुपये है, वहीं 2 जीबी वाले रैम के साथ आपको 32GB  का स्टोरेज मिल रहा है इसका दाम 5,499 रुपये है। वहीं इन दोनों Galaxy M01 Core  के वैरिएंट में 5.3 इंच की HD+ डिस्प्ले है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरियंट में मौजूद है। फोन में क्वॉडकोर 6739 प्रोसेसर दिया गया है।

Jio के इस फोन को मात्र 1,999 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्द शुरु होगी बुकिंग

Realme C2

Realme का यह फोन शानदार है। कम दामों में अच्छा फीचर दिया गया है। इस फोन में 2.0RAM और 16GB Storage दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए Yes Up to 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 13+2 का बैक कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4000MH की बैटरी भी दी गयी है। यह फोन आपको मार्केट में 6499 रुपये में मिल जाएगा।

Realme Narzo 30

Realme Narzo 30 यह एक बेहद शानदार फोन है इस फोन को ग्राहक खूद पसंद करते हैं। इस फोन में 6.5 इंच की फुल HD पिक्सल की डिस्प्ले दी गई है। इसमे आपको 4GB RAM और 64 GB Storage के साथ मिलेगा। फोन की बैटरी बेहद शानदार है इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन आपको 10,000 रुपये तक बाजार में मिल जाएगा।

Sony के ग्राहकों का इंतजार हुआ खत्म, कंपनी ने शानदार कैमरे वाले Sony Xperia Pro-I फोन को किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Realme c21


Realme का सबसे ज्यादा बिकने वाला C21 स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। Realme C21 के 3GB Ram और 32GB Storage स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 4GB Ram और 64 GB Storage वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ ही 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 9A

Realme  का यह फोन भी बेहद शानदार है। इस फोन को मार्केट में दूसरी बार लाया गया है। यह फोन ग्राहकों को खूब पसंद आया है। इस फोन में आपको 2 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इस फोन में 13 MP का बैक कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं 5000MH की बैटरी भी है। इस फोन का डिस्प्ले 6.53 inch है। आपको यह फोन मार्केट में 6999 रुपये में मिल जाएगा

7 Seater Car In India: 7 सीटर कार खरीदने की प्लानिंग है तो, इन गाड़ियों पर डालें नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here