Animal Film Trailor Out: खूंखार-दमदार एक्शन में रणबीर कपूर! एक्टर का ‘एनिमल’अवतार देख थम जाएंगी सांसे….

0
211

Animal Film Trailor Out: रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक है और फैंस इसके रिलीज का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर काफी शानदार है और रणबीर कपूर का लुक बेहद हट के है । ट्रेलर को देखने के बाद मानना पड़ेगा कि रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ फिल्म के लिए जी जान लगा दी है।

Animal Film Trailor Out: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैंस तो इसे देखते ही कह रहे हैं कि जैसा मेकर्स ने इस फिल्म का नाम रखा है बिल्कुल फिल्म का ट्रेलर भी वैसा ही है, एकदम दमदार और रोंगटे खड़े कर देने वाला। ‘एनिमल’ की कहानी की बात करें तो ये फिल्म बाप बेटे पर बनी है, वह पिता के लिए एक लफ्ज भी नहीं सुन सकते है। फिल्म में रणबीर कपूर एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं। ट्रेलर देखकर साफ कहा जा सकता है कि पूरी फिल्म बाप बेटे के रिश्ते पर है, जिसमें बहुत से सरप्राइज छिपे हुए हैं । फिलहाल सोशल मीडिया पर ‘एनिमल’ का ट्रेलर ट्रेंड करने लगा है।

Animal Film Trailor Out: 100 करोड़ का बजट

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ का बजट 100 करोड़ से भी अधिक बताया जा रहा है। संदीप वही हैं जिन्होंने साउथ में ‘अर्जुन रेड्डी’ और फिर इसी फिल्म को हिंदी में ‘कबीर सिंह’ बनाकर तहलका मचा दिया था। वह एक बार फिर जुनूनी प्यार की कहानी लेकर आ रहे हैं, अब देखना ये है कि ये फिल्म कितना फैंस को पसंद आती है। फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Animal Film Trailor Out: रणबीर के करियर की सबसे लंबी फिल्म

‘एनिमल’ को रणबीर कपूर के करियर की सबसे लंबी फिल्म बताया जा रहा है जिसका रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट और 23 सेकंड है। फिल्म में वह पहली बार नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना से रोमांस कर रहे हैं तो पिता की भूमिका में अनिल कपूर हैं। वहीं एक बार फिर विलन के रुप मे बॉबी देओल काफी इंप्रेस कर रहे हैं।

Animal Film Trailor Out: ‘एनिमल’ को सर्टिफिकेट

‘एनिमल’ को हाल ही में सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के साथ पास किया था। खूंखार एक्शन और कई अन्य बातों को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ पास किया, जो लोग 18 साल से ऊपर के होंगे वही इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

TV Serials : ‘गुम है किसी के प्यार में’, और ‘अनुपमा’ मचा रहे हैं टीवी पर तहलका, लेकिन क्या इन पुराने शोज जितनी दे पाएंगे टक्कर..

Shahid Kapoor ने इस फिल्म के लिए मुंडवाया था सिर, फिर भी डायरेक्टर ने नहीं दिया 1 भी रुपया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here