तस्वीरों में देखिए मनीष पॉल की कहानी...
मनीष पॉल
आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं.
मनीष पॉल ने 3 अगस्त 1981 को दिल्ली में जन्म लिया था.
सियालकोट से दिल्ली आए पंजाबी गड़रिया परिवार में जन्मे मनीष पॉल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
कारोबारी घराने से ताल्लुक करने वाले मनीष सिर्फ एक्टिंग में ही अपना हुनर नहीं दिखाते हैं.
मनीष पॉल मॉडलिंग, एंकरिंग, सिंगिंग और टेलीविजन प्रेजेंटर के रूप में भी नाम कमा चुके हैं.
इसके अलावा वह आरजे और वीजे की जिम्मेदारी भी बखूबी उठा चुके हैं.
हालांकि, कामयाबी के मुकाम पर पहुंचने से पहले मनीष को काफी संघर्ष करना पड़ा.
मनीष ने एक्टिंग की दुनिया में पहली दस्तक 'भूत' बनकर दी थी.
मनीष कॉलेज के दिनों में स्टेज पर होस्ट करते थे.
2002 के दौरान मनीष को एक चैनल का शो संडे टैंगो होस्ट करने का मौका मिला.
इसके बाद उन्होंने पहले वीजे तो बाद में आरजे के रूप में भी काम किया.
मनीष की जिंदगी ने करवट उस वक्त ली, जब वह ‘डांस इंडिया डांस’ शो से जुड़े.
उन्होंने साल 2012 से 2020 तक इस रियलिटी शो को होस्ट किया.
बालिका वधू की ये चाइल्ड एक्ट्रेस हर लुक में बरपाती हैं कहर...
Read More