मानसून की बरसात में आंखों में होती है जलन और खुजली, ऐसे करें इसे दूर…

मौसम में नमी और बारिश का पानी आंखों में जलन और खुजली पैदा करता है.

बारिश के पानी में ऐसे कई बैक्टीरिया होते हैं जो आंखों के साथ स्किन को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

इस मौसम में आंखों में हुई जलन या खुजली को दूर करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों की मदद ले.

आई इचिंग को दूर करने के लिए इनपर खीरे के टुकड़े रखें. इसकी ठंडक से आपको राहत मिलेगी.

आंखों को कूल फील देने के लिए आलू के टुकड़ों का भी इस्तेमाल किया जाता है.

आप आंखों की जलन या खुजली को शांत करने के लिए बर्फ के टुकड़ों से सिकाई भी कर सकते हैं.

गुलाब जल आंखों को चुटकियों में राहत पहुंचाता है. इसे रूई में डुबोकर आंखें बंद करके उनपर मलें.

जलन या आंखों में खुजली के दौरान आंखों पर मेकअप या कॉस्मेटिक का प्रयोग करने से बचें.

आंखों को संक्रमण से बचाने के लिए अपनी व्यक्तिगत चीजों जैसे तौलिया, तकिए आदि को किसी से शेयर न करें.

Monsoon में रहना चाहते हैं फिट तो इन बातों का रखें ख्याल