कब है साल का पहला सकट चौथ? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का त्यौहार मनाया जाता है.

यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित है.

मान्‍यताओं के अनुसार इस दिन माताएं संतान की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

इस बार सकट चतुर्थी 10 जनवरी को है.

इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से 01 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.

शास्‍त्रों के अनुसार माघ माह में सकट चौथ का बहुत महत्‍व है.

इसे सकट चौथ, तिलकुट चतुर्थी और लंबादर चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.

सकट चतुर्थी पूजा विधि

सबसे पहले सुबह स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

इसके बाद भगवान गणेश की पूजा करें.

इस दिन की पूजा में गणेश मंत्र का जाप करना बेहद फलदाई होता है.

इस दिन गणेश जी के 12 नामों का स्मरण करें.

दिनभर निर्जला उपवास करें.

गणेश जी की पूजा कर फिर फलहार करें.

अध्यात्म से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें...