बाजरा खाने से मिलते हैं गजब के फायदे

बाजरा हमारे पूर्वजों द्वारा उपयोग किये जाने वाले सबसे पुराने खाद्य पदार्थों में से एक है

बाजरा को गेंहूं के आटे के साथ आहार में शामिल किया जाता है

बाजरा में अधिक मात्रा में फाइबर होती है

बाजरा स्‍वास्‍थ्‍य और पाचन के लिए बेहद अच्छा होता है

बाजरा अस्‍थमा को रोकना के लिए इस्तेमाल किया जाता है

बाजरा का सेवन कोलेस्‍ट्रोल को मेंटन करता है

बाजरा शरीर से विषाक्‍त पदार्थों को साफ करने में मदद करता है

बाजरा मधुमेह को कम करने में मदद करता है

बाजरा कैंसर के खतरे को भी कम करने में मदद करता है

साथ ही यह एनीमिया को रोकने में मदद करता है

यह ग्‍लूटेन मुक्‍त खाद्य पदार्थ का सबसे अच्‍छा विकल्‍प है

‘’पैनिक’’ नामक बाजरा का एशिया और यूरोप के कुछ देशों में बड़ी मात्रा में उत्‍पादन किया जाता है

इन पत्तों से कहें मुंह की बदबू को BYE-BYE...