इन पत्तों से कहें मुंह की बदबू को BYE-BYE

आपके मुंह से या सामने वाले के मुंह से बदबू आती है तो शर्मिंदगी महसूस होती है

कई बार इंप्रेशन्स भी खराब होते हैं

अगर ज्यादातर इस समस्या से आप जूझ रहे हैं तो इसका इलाज करना जरुरी है

कितनी भी पुरानी मुंह से बदबू आ रही हो लेकिन, अमरुद की पत्तियों से इसका तुंरत दूर हो जाता है

बस आपको अमरुद की कोमल पत्तियों को धोकर अच्छे से चबाना है

जैसे ही आप इन्हें चबाएंगे तो इसके रस से मुंह की बदबू एकदम खत्म हो जाएगी

एक बार आप इस नुस्खें को घर में ट्राई करके देख सकते हैं

याद रखें कि एक बार में 3 से 4 पत्तियां ही आपको चबानी है

ये काम रोजाना करने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं

ध्यान रहें कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीएं

अगर इन नुस्खों से भी आपके मुंह की बदबू नही जाती हैं तो डॉक्टर से जरुर चेक करा लें

इन नुस्खों से बदबू तो जा सकती है, लेकिन किसी बीमारी का इलाज नही हैं

बदबू के कारण आपके दांत भी खराब हो सकते हैं

सर्दियों में हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए करवाएं हॉट ऑयल मैनीक्योर...