अगर आप भी अंगुलियां या गर्दन चटकाते हैं तो हो जाए सतर्क
कई लोगों की आदत होती है कि वे अपनी अंगुलियां या गर्दन की हड्डी को दिनभर चटकाते रहते हैं
मान्यता अनुसार इसे खोड़ले लक्षण कहते हैं
कहते हैं कि अंगुलियां चटकाने से उम्र कम होती है
वास्तव में कुछ लोग हर थोड़ी देर बाद जोर-जोर से अपनी अंगुलियां चटकाते रहते हैं
लंबे समय तक अंगुलियां चटकाने से आपको बुखार, जोड़ों में दर्द जैसी बीमारी होती है
किसी भी चीज को पकड़ने की शक्ति कम हो जाती है
और नहीं चाहते हुए भी बुढ़ापे में गर्दन और अंगुलिया हिलती रहती है
इसे हड्डी तोड़ना, चटकाना या कटकाना भी कहते हैं
माना जाता है कि ऐसा करने वाले के हाथों से लक्ष्मी चली जाती है
हर जगह की हड्डी चटकाने से एक दिन सभी ज्वाइंट ढीले पड़ जाते हैं
इस तरह से हड्डियों को या अंगुलियों को चटकाना काफी नुकसानदेह होता है
जो कि गठिया को जन्म देती है
एक अध्यन के अनुसार हमारी हड्डियां लिगामेंट से एक दूसरे से जुड़ी होती हैं जिसे जोड़ कहते हैं
काली इलायची के सेवन से मिलते हैं गजब के फायदे...
Read More