शादियों के सीजन में इन तरीकों से पाएं बेदाग और Glowing Skin
सर्दियों के साथ ही बैंड, बाजा और बारात का सीजन भी शुरू हो चुका है.
ऐसे में खुद का ध्यान रखने के साथ स्किन की देखभाल भी बहुत जरूरी है.
लिहाजा खुद की रंगत निखारने के साथ आप जिस पार्टी में जाएं वहां कुछ अलग दिखें, इसके लिए जरूरी है कुछ सामान्य घरेलू नुस्खे.
इसके लिए आपको न ही किसी पार्लर जाने की जरूरत है और न ही कहीं से फेशियल कराने की आवश्यकता.
नारियल का तेल- इसे गिरी कहें या नारियल त्वचा के बेहद जरूरी और सर्वश्रेष्ठ माइश्चराइजर होता है.
इसमें मौजूद एंटी इंफ्लामेट्री बेहद गुणकारी होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नमी बनाए रखते हैं.
हल्दी- हल्दी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन को चमकदार बनाने के साथ ही रूखापन भी दूर करता है.
रोजाना हल्दी लगाने से चेहरा ग्लोइंग होता है.
कच्चा दूध- चेहरे की टैनिंग के साथ कसावट लाने के लिए कच्चा दूध बेहतर ऑप्शन है.
कच्चादूध त्वचा की रंगत को गहरा करने वाले हार्मोन पर सीधा असर डालता है.
इसे आप सीधे रूई की मदद से चेहरे पर लगा सकती हैं,दूध के सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
बादाम- बादाम में मौजूद विटामिन-ई कई तरीकों से शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
बादाम के तेल से मसाज करने से चेहरे पर रौनक आती है.
यहां देखें सर्दियों में पिस्ता खाने के फायदे...
Read More