बालों के साथ ही कई चीजों से छुटकारा दिलाते हैं ये फूल...
हमारे आस-पास कुछ ऐसे फूल होते हैं जो हमारे लिए काफी फायदेमंद होते हैं
गुलाब, चमेली और लिली के फूल बालों के लिए भी काफी लाभकारी होता है
फूलों की खुशबू से आपका तनाव भी कम हो सकता है
चमेली के फूल को बालों के लिए सबसे बेस्ट कंडिशनर माना जाता है
इसका इस्तेमाल ही तनाव भगाने में किया जाता है
चमेली का फूल अवसाद से छुटकारा दिलाता है
फूलों में सबसे लोकप्रिय गुलाब के कई हैरान करने वाले फायदे हैं
गुलाब में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंटस रूसी यानी डैंड्रफ को खत्म करने में काम करते हैं
गुलाब से बनी चीजें स्कैल्प को पोषण भी प्रदान करता है
बालों को घना और चमकदार करने में सफेद लिली बेहद कामगर है
सफेद लिली के इस्तेमाल से नए बाल तेजी से उगते हैं
गुड़हल के फूल के इस्तेमाल से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं
गुड़हल स्कैल्प के रक्तसंचार को भी बढ़ाकर बालों की सेहत ठीक करता है
फटी एडियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स...