सर्दियों में ठंड से बचने के लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं
इन्हीं में से एक मफलर का इस्तेमाल भी है
मफलर को जैकेट के साथ कैरी करने के लिए इसे गले में लटका लें
ध्यान रखें मफलर के दोनों सिरे बराबर लटके हुए होने चाहिए
मफलर की लेंथ जैकेट कीलेंथ से बड़ी न हो
स्वेटर के ऊपर मफलर से कभी भी खोलकर न पहनें
ऐसा करने से आपको गर्माहट तुरंत मिलेगी और आपका स्टाइल भी बना रहेगा
अगर आप स्वेट शर्ट के साथ मफलर को कैरी कर रहे हैं तो इसे न तो अधिक लंबा रखें
अपने लुक को अच्छा करने के लिए मफलर को दोहरा करके अपनी गर्दन के दोनों तरफ डालें
और खुले छोर वाले एक हिस्से को दूसरी तरफ गर्दन के पीछे की ओर डालें
ब्लेजर के ऊपर मफलर को अपनी गर्दन के ऊपर डालें और दोनों शिरो को लटकते रहने दें
यानी इसमें आपको मफलर को लपेटना नहीं है
और न ही गर्दन के पीछे हिस्से की तरफ से डालना है
Hair Straight करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान...
Click Here