ज्यादा पानी पीना भी सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है

लेकिन, जरूरत से ज्यादा पानी आपको कई समस्या में डाल सकता है

शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी इकट्ठा होने से आपका वजन एकाएक बढ़ने लगता है

शरीर में ज्यादा पानी पहुंचने से शरीर में सूजन, पेट में फैट जमा होने जैसी समस्या होने लगती है

शरीर में जरूरत से ज्यादा नमक पहुंचने से भी वाटर पेट की समस्या होती है

अगर आप नमक ज्यादा खा रहे हैं और पानी कम पी रहे हैं तो यह इंबैलेंस शरीर में एक्स्ट्रा फ्लूड भर देता है

फिजिकल एक्टिविटी न करने से भी वाटर वेट की समस्या हो जाती है

दवाई के सेवन से भी वॉटरवेट के शिकार हो जाते हैं

जैसे एंटीडिप्रेसेंट या फिर केमोथेरपी ड्रग्स लेने से वॉटर रिटेंशन होता है

वॉटर वेट कम करने के लिए अपने आहार से चीनी की मात्रा को घटा दीजिए

वाटर वेट कम करने के लिए पोटेशियम युक्त आहार को डाइट में शामिल करें

वॉटर वेट कम करने के लिए जंक फूड, ऑइली फूड का सेवन करने से बचें

रोजाना गर्म पानी पीने के फायदे...