Hair Straight करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान...
Hair Straightening से बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं
बाल जड़ो से अपनी पकड़ कमजोर कर देते हैं जिसकी वजह से हेयर फॉल शुरू हो जाता है
बालों में किसी भी तरह के एप्लाइंस का इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट लगाना चाहिए
विशेष मौकों पर ही बालों को स्ट्रैट करें, रोजाना करना नुकसानदायक होता है
स्ट्रैटनर इस्तेमाल करते समय तापमान का खास ख्याल रखें
गीले बालों में हीट एप्लाएंस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
हीट प्रोटेक्टेंट न होने पर स्ट्रैटनिंग से पहले बालों में सीरम या एलोवेरा जैल भी लगा सकते हैं
बालों की नमी बरकरार रखने के लिए हफ्ते में दो-तीन दिन हेयर ऑयल मसाज करें
बाल धोते समय अच्छे कंडीशनर और शैंपू का इस्तेमाल करें
बार-बार अपना शैंपू, तेल और कंडिशनर बदलने से बचें
बालों की नमी बनाए रखने के लिए दही, नारियल का तेल और दूध का इस्तेमाल करें
स्ट्रैटनर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ रुक सकती है
हेल्दी बालों के लिए अच्छी डाइट और भरपूर नींद भी काफी जरूरी होती है
ग्लोइंग त्वचा के लिए ऐसे बनाएं केले के फेस पैक...
Click Here