चिरचिटा को कई रोगों में किया जाता है इस्तेमाल

अपामार्ग को चिरचिटा, लटजीरा, चिरचिरा, चिचड़ा भी बोलते हैं

अपामार्ग (लटजीरा) एक जड़ी-बूटी है, और इसके कई औषधीय गुण हैं

चिरचिटा से दांतों के रोग, घाव, पाचनतंत्र सहित कई बीमारियों में लाभ मिलता है

अपामार्ग (चिरचिटा) के गुण को आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है

अपामार्ग के 2-3 पत्तों के रस में रूई को डुबाकर फोया बना लें

इसे दांतों में लगाने से दांत का दर्द ठीक होता है

अपामार्ग की ताजी जड़ से रोजाना दातून करने से दांत के दर्द ठीक होते हैं

साथ ही दाँतों का हिलना, मसूड़ों की कमजोरी, और मुंह से बदबू आने की परेशानी भी ठीक होती है

इससे दांत अच्छी तरह साफ हो जाते हैं

चर्म रोग में अपामार्ग (लटजीरा) से औषधीय गुण से लाभ मिलता है

इसके पत्तों को पीसकर लगाने से फोड़े-फुन्सी आदि चर्म रोग और गांठ के रोग ठीक होते हैं

मुंह में छाले होने पर अपामार्ग का इस्तेमाल फायदेमंद होते हैं

इसके लिए अपामार्ग के पत्तों का काढ़ा बनाकर गरारा करें

क्या सच में Money Plant चोरी करके लगाने से होती है धन वृद्धि...