लंबे समय से है खांसी-जुकाम तो हो जाएं सावधान
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोगों को कई तरह की बीमारियां घेरने लगती है.
लेकिन इन बीमारियों को लोग कॉमन कफ और कोल्ड कह कर नजरअंदाज करते हैं.
यही सर्दी अगर ज्यादा दिन तक ठीक नहीं होता है तो यह निमोनिया का रूप ले सकता है.
इस खबर में हम आपको इस बीमारी के कुछ लक्षण बताएंगे जिससे आपको इसे पहचानने में आसानी होगी.
ज्यादातर देखा गया है कि इंफ्लूएंजा चार से पांच दिनों से लेकर दो हफ्ते के अंदर ही ठीक हो जाता है.
लेकिन अगर इससे ज्यादा समय लगता है तो मरीज को निमोनिया होने का खतरा बन जाता है.
ज्यादा लंबे समय तक इंफ्लूएंजा होने पर साइनस और इंफेक्शन भी हो सकता है.
फ्लू के बाद निमोनिया बढ़ जाने पर हार्ट, ब्रेन और मसल्स में स्वेलिंग बढ़ने लगती है.
जिसकी वजह से मल्टी ऑर्गेन फेल्योर होने का खतरा बढ़ जाता है और उसकी जान भी जा सकती है.
क्या है
सीजनल फ्लू
के लक्षण
3 से 4 तक दिनों तक हल्का बुखार
शरीर में तेज दर्द
खांसी
छाती में कंजेशन
नाक से पानी आना
गले में खराश
सिर दर्द
उल्टी या डायरिया
क्या है
Influenza
का इलाज
65 साल से ज्यादा के बुजुर्ग, प्रेग्नेंट महिलाएं, 5 साल से कम उम्र के बच्चे अस्थमा, डायबिटीज, के मरीजों के लिए फ्लू का खतरा ज्यादा होता है.
इससे छुटकारा पाने के लिए मरीज पैरासिटामोल या सर्दी खांसी की दवाई ले सकते हैं.
अगर हफ्ते या दो हफ्ते में आपकी तबीयत ठीक नहीं होती है तो डॉक्टरों से कंसल्ट कर लें.
गर्म पानी पीने के फायदे यहां जानें....
Read More