पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मासूमियत पर फिदा हैं फैंस...
इकरा अजीज पाकिस्तान की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक है
फैंस को इकरा का हर एक अंदाज मदहोश कर देता है
इकरा को टीवी शो 'सुनो चंदा' में देखा गया है
इनके किरदार को फैंस ने काफी पसंद भी किया है
इकरा अपने टैलेंट के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं
फैंस इकरा की खूबसूरती के कायल है
इकरा ने अपने करियर की शुरूआत 14 साल की उम्र में की थी
एक्ट्रेस ने मॉडलिंग को अपना पहला करियर बनाया था
साल 2014 में इकरा ने एक्टिंग करियर शुरू किया था
इकरा का पहला टीवी शो ‘किसे अपना कहे’ था
अब तक इकरा लगभग 20 से ज्यादा टीवी शो में काम कर चुकी हैं
साल 2019 में इकरा ने यासिर हुसैन से शादी कर ली है
इकरा और यासिर का एक बेटा भी है
इकरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
आयशा खान की दिलकश अदाएं...
Read More