धीरज धूपर ने शेयर की बेबी बॉय की तस्वीर...

धीरज धूपर टीवी के टॉप मेल एक्टर में शामिल हैं

इन्हें कई रियालिटी शो में भी देखा गया है

धीरज ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है

इस तस्वीर में दोनों ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं

धीरज धूपर और इनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा इसी साल पेरेन्ट्स बने हैं

कपल ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है

कपल ने अपने बेटे का नाम Zayn रखा है

धीरज धूपर ने साल 2016 में अपनी गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा से शादी की थी

शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब 6 साल तक डेट किया था

इन दोनों की जोड़ी फैंस को काफी क्यूट लगती है

धीरज धूपर रियालिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 10' में भी नजर आए थे

अंकिता लोखंडे का ग्लैमरस लुक कर देगा दिवाना...