हिंदू धर्म में कार्तिक मास की पूर्णिमा का खास महत्व है

यह दीपावली के 15 दिन बाद पड़ता है

इस साल देव दीपावली 07 नवंबर को मनाई जा रहा है

बनारस में देव दीवाली का त्योहार खास उत्साह और समर्पण के साथ मनाया जाता है

इस दिन गंगा नदी में दीपदान करने की परंपरा है

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देव दीवाली, भगवान शिव के त्रिपुरासुर पर विजय प्राप्त करने की खुशी में मनाया जाता है

देव दीवाली को लेकर मान्यता है कि इस दिन देवता गण पृथ्वी पर आते हैं और काशी में दीवाली मनाते हैं

इसलिए इसे देव दीवाली कहा जाता है

देव दीवाली यानी कार्तिक पूर्णिमा के दिन काशी के गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पधारते हैं

मान्यता है कि जो कोई इस दिन प्रदोष काल में नदी में दीपदान करता है, उसे शत्रुओं का भय नहीं सताता है

इसके अलावा जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है

कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव के निमित्त दीपक जलाने से जीवन में उन्नति होती है

इसके अलावा देव दीवाली पर दीपदान करने से यम, शनि, राहु-केतु के बुरे प्रभाव कम हो जाते हैं

और मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक जीवन खुशहाल रहता है

जानें देवउठनी एकादशी का क्या है खास महत्‍व, देखें यहां...