केरल आज अपना 66वां स्‍थापना दिवस मना रहा है

केरल राज्य का जन्म 1956 में हुआ जब मालाबार, कोचीन और त्रावणकोर को मिला दिया गया था

यह अपनी सौंदर्य मूल्य और पर्यटन की दृष्टि से बेहद खूबसूरत है

इतना ही नहीं पर्यटन केरल राज्ये के लिए सबसे महत्वपूर्ण आय का साधन भी है

केरल दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है

केरल हिल स्टेशनों से लेकर चाय और कॉफी की पैदावार के लिए काफी जाना जाता है

केरल को भगवान का अपना देश भी माना जाता है

अल्लेप्पी – पूर्व का वैनिस  इसे पूर्व का वैनिस के नाम से भी जाना जाता है

यह केरल की सबसे आकर्षक जगह में से एक है

कोच्चि पर्यटन स्थल को “अरब सागर की रानी” के नास से जाना जाता है

यहां देर रात खरीदारी के लिए शॉपिंग सेल, बाजार लगाए जाते हैं

केरल जाकर थ्रिस्सुर ना घूमे तो आपकी यात्रा अधूरी ही मानी जाएगी

नेल्लीयमपैथी जो केरल व तमिलनाडु की सरहद पर बसी हुई है

मुन्नार केरल का सबसे फेमस पर्यटन स्थल माना जाता है

समंदर किनारे चिल करती दिखीं रकुल प्रीत सिंह...