सर्दियों में इन चीजों को करें नजर अंदाज

सर्दियों में त्वचा का काफी ख्याल रखना होता है.

ऐसे में आज हम आपको सर्दियों में कौन सी चीजें नजर अंदाज करनी चाहिए ये बताने जा रहे हैं.

खीरा

खीरा चेहरे को ठंडक देता है साथ ही स्किन में निखार भी लाता है, लेकिन सर्दी के मौसम में खीरा आपकी स्किन से सारा तेल खींचकर उसे और ड्राई बना सकता है.

आलू

आलू को स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने के लिए यूज़ में लाया जाता है.

लेकिन सर्दियों में इसके इस्तेमाल से स्किन का निखार छिन सकता है.

 आलू में मौजूद स्टार्च ठंड के दिनों में स्किन को और भी ज्यादा ड्राई करने का काम करता है.

टमाटर का इस्तेमाल कई तरह के ब्यूटी पैक में किया जाता है, लेकिन सर्दियों में ये आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

टमाटर में मौजूद अम्लीय गुण स्किन को ड्राई करते हैं, इसलिए सर्दियों के दौरान अपने चेहरे पर टमाटर लगाने से बचें.

नींबू में मौजूद एसिड यानी फोटोटॉक्सिक नामक तत्व, सर्दी के मौसम में आपकी स्किन को ड्राई और रूखा बना सकता है.

 विटामिन सी से भरपूर नींबू को स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, पर सर्दियों में इस्तेमाल से आपको स्किन में जलन हो सकती है.

चावल में स्टार्च भरपूर मात्रा में होता है जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल एंटी एजिंग फेस मास्क के रूप में किया जाता है.

लेकिन सर्दी के मौसम में ये आपके चेहरे पर रैशेज पैदा कर सकता है.

इसके इस्तेमाल से सर्दी में स्किन खुरदुरी हो सकती है.

हेल्थ से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें...