छठ पूजा व्रत सबसे कठिन माना जाता है
सूर्य भगवान अर्घ्य देने के लिए चांदी,स्टेनलेस स्टील, प्लास्टिक का लोटा नहीं होना चाहिए
जहां घर का रोजाना का खाना बनता है, उस जगह पर छठ पूजा का प्रसाद नहीं बनाना चाहिए
छठ का प्रसाद साफ बर्तन और एक अलग जगह पर बनता है
ठेकुए के लिए अनाज साफ करना होता है
गेहूं को धोकर,कूटकर और घर पर ही पीसकर बनाया जाता है
इस दौरान चिड़िया अनाज को जूठा ना करे उसका भी विशेष ध्यान रखा जाता है
पूजा के लिए बांस से बने सूपड़ी और टोकरी का ही इस्तेमाल करना होता है
छठ पूजा के दौरान कभी स्टील या शीशे के बर्तन का प्रयोग नहीं करना चाहिए
प्रसाद भी शुद्ध घी में बनाया जाता है
नए कपड़े और खान पान का विशेष ध्यान रखना होता है
भले ही व्रत कोई एक रखता है लेकिन परिवार में हर किसी को स्वच्छता का ध्यान रखना होता है
इस दौरान शराब, सिगरेट, नशीले चीजें बिल्कुल दूर रखनी होती है
कैसे करें खरना, क्या है पूजा विधि और महत्व; जानिए यहां
Read More