भाई दूज आज देशभर में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है

इस दिन को यम द्वितीया भी कहा जाता है

मान्यता के अनुसार इस दिन जो यम देव की उपासना करता है, उसे असमय मृत्यु का भय नहीं रहता है

भाई दूज पर भाई बहन के घर जाता है

भगवान सूर्य नारायण की पत्नी का नाम छाया था

उनकी कोख से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ था

बहन के घर आते समय यमराज ने नरक निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया

यमुना द्वारा किए गए आतिथ्य से यमराज ने प्रसन्न होकर बहन को वर मांगने का आदेश दिया

यमुना ने कहा कि भाई आप प्रति वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करो

मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई को आदर सत्कार करके टीका करें, उसे तुम्हारा भय न रहे

यमराज ने तथास्तु कहकर यमुना को अमूल्य वस्त्राभूषण देकर यमलोक की राह की

इसी दिन से भाई दूज की परम्परा बनी

मान्यता है कि जो आतिथ्य स्वीकार करते हैं, उन्हें यम का भय नहीं रहता

इसीलिए भाई दूज पर यमराज तथा यमुना का पूजन किया जाता है

दीवाली मिठाई खाने से हो रही है एसिडिटी, चुटकियों में राहत देंगी ये ड्रिंक्स...