आपके होंठों को भी आपके शरीर की तरह देखभाल की जरूरत होती है
आपको अपने लिप्स पर स्क्रब करना चाहिए
याद रखें कि लिप स्क्रबर फेस स्क्रबर से अलग होते हैं
पिसी शक्कर, शहद और नारियल तेल करके लिप स्क्रबर बना सकते हैं
इस स्क्रबर से होठों को हल्का-हल्का मसाज करें, फिर ठंडे पानी से धो लें
होठों को साफ कर के उस पर
मॉइस्चराइजर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें
इससे होठों को कोनरिश्मेंट मिलेगा और होंठ भी नहीं फटेंगे
होंठों पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद इस पर बाजार में मिलने वाला अच्छा लिप बाम लगाएं
इसके बाद लिप बाम को अच्छी तरह मिला लें फिर लिप्सटिक लगाएं
लिप बाम लेते वक्त ध्यान रहें कि वो डे लिप बाम है या नाइट लिप बाम है
अगर आप डे लिप बाम ले रहे हैं तो उसमें एसपीएफ होना जरूरी है
हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा दो या तीन बार ही लिप स्क्रब करें
होठों पर शहद की मालिश या मास्क भी बहुत फायदेमंद रहता है
इसे हफ्ते में दो बार लगाना चाहिए
पलकों को घना बनाएं, देखने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More