हिंदू धर्म में दीपवाली सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार माना गया है
दीपों का यह त्योहार हर तरफ रोशनी और जगमगाहट लेकर आता है
छोटी दीवाली को नरक चतुर्दशी, यम चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी या रूप चौदस जैसे कई नामों से जाना जाता है
इस दिन यम की पूजा की जाती है
इस दिन यम दीपक भी जलाया जाता है
मान्यता है कि ऐसा करने से मनुष्य को मृत्यु का भय नहीं रहता है
यम की पूजा करने से घर के सदस्यों पर आ रही विपदाएं भी दूर होती हैं
इस दिन दीपदान का भी विशेष महत्व है
ध्यान रखें कि इस दिन मिट्टी का नहीं, बल्कि आटे से बने दीपक का इस्तेमाल करना शुभ होता है
आटे का दीपक बनाकर उसमें सरसों का तेल और बाती डालें
फिर उस दीपक को पूरे घर में घुमाएं और घर के बाहर कहीं दूर रख दें
हिंदू पंचांग के अनुसार चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगी
4 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी
उदयातिथि के अनुसार छोटी दिवाली यानि नरक चतुर्दशी 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी
दीवाली के दिन माता लक्ष्मी और श्री गणेश की क्यों होती है साथ में पूजा; जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More