धनतेरस के दिन न करें ये गलतियां

हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के त्रयोदशी को मनाया जाता है.

इस साल धनतेरस 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

शाम के समय भगवान धनवंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा की जाती है.

मान्यता है कि इस दिन भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी का पूजन करने से परिवार में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है और दरिद्रता दूर होती है.

धनतेरस के दिन सोना, चांदी व अन्य वस्तुओं की खरीदारी करना लाभकारी और शुभ माना जाता है.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिन क्या गलती आपको नहीं करनी चाहिए.

मां लक्ष्‍मी को गंदगी नापसंद है,  इसलिए धनतेरस के पहले घर को अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए.

घर के मुख्य द्वार को साफ करें. यहां गंदगी होना गरीबी को बुलावा देना है.

धनतेरस के दिन शुभ चीजों की ही खरीदारी करें, धनतेरस के दिन सोना-चांदी, तांबा-पीतल, गाड़ी, धनिया के बीज, झाड़ू खरीदना शुभ होता है.

धनतेरस के दिन लोहा या प्‍लास्टिक न खरीदें.

धनतेरस को धनत्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है.

शास्त्रों के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन ही मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे.

इसलिए इस दिन तीनों देवताओं की पूजा की जाती है.

दीवाली की और स्टोरी देखने के लिए यहां क्लिक करें...