खूबसूरत होंठों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे...

हमारे होंठ की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है

चेहरे की तरह ही होंठों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है

स्किन की तरह हमें लिप केयर को भी रुटीन शामिल करना चाहिए

फटे और सूखे होंठ देखने में बिल्कुल भी सुंदर नहीं लगते हैं

समय-समय पर होंठों को एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है

फेस की तरह ही लिप्स को भी स्क्रब करते रहना चाहिए

घर पर ही पिसी शक्कर, शहद और नारियल तेल मिक्स करके लिप स्क्रबर बना सकते हैं

होंठों पर बार-बार जीभ नहीं फेरना चाहिए, इससे उसे नुकसान होता है

होंठों पर थोड़ी-थोड़ी देर में मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए

मॉइस्चराइजर से होंठों को नरिश्मेंट मिलेगा और होंठ भी नहीं फटेंगे

लिप्सटिक लगाने से पहले होंठों पर लिप बाम जरूर लगाएं

इससे लिप्सटिक लगाने के बाद भी आपको होंठ फटे नहीं दिखेंगे

हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा दो या तीन बार ही लिप स्क्रब करना चाहिए

होठों पर शहद की मालिश या मास्क भी बहुत फायदेमंद रहता है

पलकों को घना बनाएं