यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है
पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था
उन्होंने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली
जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 8.15 बजे उनका निधन हो गया
ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था
इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई
बता दें कि हालात बिगड़ने पर 1 अक्टूबर की रात को CCU (क्रिटिकल केयर यूनिट) में शिफ्ट किया गया था
बीते 5 दिन से मुलायम सिंह यादव की तबियत गंभीर बनी हुई थी
मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके बेटे अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है
हालत बिगड़ने के बाद से ही उनके बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल में मौजूद थे
मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हलकों में ‘नेताजी’ के नाम से जाना जाता था
साल 2021 में मुलायम सिंह को पेट में तकलीफ हुई थी
डॉक्टरों ने जांच में पाया था कि उनकी बड़ी आंत में समस्या है
तब कोलोनोस्कोपी करके आंत की सफाई की गई थी
1982 के दौरान कांग्रेस कमजोर पड़ने लगी थी और मुलायम सिंह राजनीति का एक उभरता चेहरा थे
तस्वीरों में अरविंद केजरीवील की दिलचस्प बातें देखने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More