मुलेठी एक गुणकारी जड़ी बूटी है
मुलेठी एक झाड़ीनुमा पौधा होता है
आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल सर्दी-जुकाम या खांसी में आराम पाने के लिए करते हैं
गले की खराश में इसका उपयोग करना सबसे ज्यादा असरदार होता है
मुलेठी का उपयोग बालों को सही पोषण देने और बढ़ाने में भी किया जाता है
मुलेठी के क्वाथ से बालों को धोने से बालों तेजी से बढ़ते हैं
मुलेठी और तिल को भैंस के दूध में पीसकर सिर पर लेप लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है
माइग्रेन के दर्द से परेशान रहते हैं तो आपको मुलेठी का उपयोग करना चाहिये
आंखों में जलन या आंखों से जुड़ा कोई रोग होने पर भी मुलेठी का इस्तेमाल करने से फायदा पहुंचता है
इसके लिए मुलेठी के काढ़ा से आंखों को धोएं
मुलेठी आँख आने पर उसके दर्द, जलन जैसे लक्षणों से आराम दिलाने में मदद करती है
मुलेठी को पानी में पीसकर, रूई का फाहा भिगोकर आंखों पर बांधने से आंखों की लालिमा कम होती है
मुलेठी और आंवले को पीसकर पानी में मिलाकर या उसके काढ़े से नहाने से या आंखों को धोने से पित्त कम होता है
मुंह में छाले होने पर मुलेठी के टुकड़ों में शहद मिलाकर चूसें
बादाम के तेल के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More