क्यों लगाई जाती है करवा चौथ पर पिया के नाम की मेहंदी?

करवा चौथ का इंतजार हर महिला को रहता है.

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

इस‍ दिन वह सोलह श्रृंगार करती हैं, इस दौरान हाथों पर मेहंदी रचाना शुभ माना जाता है.

इस दिन सभी सुहागिन औरतें हो या लड़कियां अपने पति या अच्छे वर के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं.

इस दिन औरतें अपने पति के लिए दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं.

करवा चौथ से एक दिन पहले अपने हाथों पर मेहंदी जरूर लगाती हैं.

लेकिन क्या आपको पता है, करवा चौथ के दिन मेंहदी लगाने का क्या महत्व है?

दरअसल, करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं के लिए साज-श्रृंगार के काफी मायने होते हैं.

जिसमें मेहंदी की अहम भूमिका होती है.

हिंदू शास्त्रों के अनुसार मेहंदी के बिना सारा श्रृंगार अधूरा माना जाता है.

इसलिए करवा चौथ के लिए महिलाएं सजने संवरने के अलावा मेहंदी भी लगाती हैं.

इसके अलावा इस दिन कुंवारी लड़कियां और शादीशुदा औरतें अपने पति/ होने वाले पति का नाम हथेली पर जरूर लिखवाएं.

कहा जाता है कि आपके हथेलियों पर मेहंदी का जितना गाढ़ा रंग चढ़ता है आपके पति के साथ आपका प्यार उतना ही गहरा होता है.

यहां देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन...