नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री ऐसे करें प्रसन्न
आज नवरात्र का नौवां दिन है.
आज के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
नवरात्र के नौवें दिन इनकी पूजा के बाद ही नवरात्र का समापन माना जाता है.
मां सिद्धीदात्री को रोग, भय और शोक की नाशिनी माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि देवी की पूजा से मनोकामना पूर्ति का वरदान प्राप्त होता है.
मां सिद्धदात्री से ही देवताओं ने सिद्धियों की प्राप्ति की है.
शास्त्रों में मां के सुंदर स्वरूप की विवेचना की गई है.
उनकी चार भुजाओं में गदा, चक्र, डमरू और कमल का फूल धारण किया है.
ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा
नवरात्रि की नवमी को मां दुर्गा की विधिवत तरीके से विदाई की जाती है.
मां सिद्धिदात्री को फूल, माला, सिंदूर, फल, गंध आदि अर्पित करें.
देवी को तिल और इससे बनी चीजों का भोग लगाएं.
आप चाहे तो खीर, हलवा, मालपुआ, केला, नारियल आदि चीजें भी अर्पित कर दें.
इसके बाद जल दें. फिर दीपक, धूप जलाकर मां की आरती कर लें.
नवरात्रि की और स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें...