Navratri 2022: क्यों नवरात्रि में प्याज-लहसुन खाने की है मनाही? जानें यहां...

नवरात्रि में काफी नियमों का पालन करना अनिवार्य माना गया है

वहीं जो लोग नौ दिन व्रत नहीं करते उन्हें सात्विक भोजन करने की सलाह दी जाती है

इसी तरह नवरात्रि में प्याज-लहसुन ना खाने के पीछे भी बेहद अहम वजह है

एक पौराणिक कथा के मुताबिक, जब देवता और असुरों के बीच सागर मंथन चल रहा था

तब 9 रत्न निकले थे और आखिरी में अमृत निकला था

अमृत को राक्षसों से लेने के लिए भगवान विष्णु ने मोहनी रूप धारण किया था

और देवताओं को अमृत पान कराया था

लेकिन छल से राहु-केतु भी देवता बन गए और अमृत का सेवन कर लिया

इससे नाराज होकर भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया

सिर धड़ से अलग होने पर उसकी कुछ बूंदे धरती पर गिर गई

और उसी से लहसुन-प्याज पैदा हो गए

यही कारण है कि लहसुन और प्याज से बदबू आती है

माना जाता है कि लहसुन-प्याज का खाने में अधिक सेवन करने से मनुष्य धर्म से भटक जाता है

पुराणों में प्याज और लहसुन को तामसिक भोजन माना गया है

नवरात्रि में किन-किन देवियों की होती है पूजा, जानने के लिए यहां क्लिक करें...