कब है नवरात्रि?
नवरात्र हिन्दुओं का विशेष पर्व है.
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
इस अवसर पर मां के भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए नौ दिनों का उपवास रखते हैं.
अश्विन मास के शुक्ल पक्ष के नवरात्रि के 9 दिनों के व्रत का विशेष महत्व होता है.
कुछ लोग पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं, जबकि कई लोग पूरे 9 दिन व्रत रखते हैं.
नवरात्रि एक साल में चार बार मनाई जाती है.
इस बार नवरात्रि का महापर्व 26 सितंबर, सोमवार से शुरू होगा और 5 अक्टूबर, बुधवार तक मनाया जाएगा.
नवरात्र के दसवें दिन को विजयादशमी या दशहरा के नाम से जाना जाता है.
नवरात्रि का शुभ मुहूर्त
आश्विन नवरात्रि सोमवार, सितम्बर 26, 2022
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 26, 2022 को सुबह 03 बजकर 23 मिनट से शुरू
प्रतिपदा तिथि समाप्त - सितम्बर 27, 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर खत्म
नवरात्रि पूजा विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़े धारण करें.
इसके बाद मंदिर को अच्छे से साफ करें, फिर विधि-विधान से मां दुर्गा के नौवें स्वरूप की पूजा करें.
इसके बाद माता को सिंदूर, अक्षत, गंध, धूप, पुष्प अर्पित करें, और दूध से बनी हुई मिठाई का भोग लगाएं.
अध्यात्म से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More