डाइट में हींग जरूर करें शामिल, मिलेंगे कई फायदे
हींग खाने का स्वाद तो हमेशा बढ़ाती है
साथ ही, हींग कई बीमारियों से छुटकारा भी निजात जिलाने में मदद करती है
तेज बुखार के दौरान हींग का सेवन करने से आराम मिलता है
पुराने हींग नाक में डाला जाए तो टायफॉयड के बुखार से राहत मिलती है
पेट दर्द के दौरान हींग खाने से आराम मिलता है
हींग खाने से डाइजेश और ब्लोटिंग दोनों की समस्या दूर होती है
निमोनिया के बुखार में अगर हींग का सेवन किया जाए तो फायदा मिलता है
हींग में कफ कम करने के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद हैं
हींग निमोनिया के लक्षण को कम करने में मदद करता है
हींग में आयरन और पोटैशियम अच्छी मात्र में पाए जाते हैं
नियमित रूप से पीरियड नहीं आते हैं तो हींग का रेग्युलर सेवन करना शुरू कर दें
दांत दर्द से भी छुटकारा दिलाने में हींग मदद करती है
शुगर की बीमारी से ग्रस्त लोगों को डाइट में हींग जरूर शामिल करनी चाहिए
नीम की पत्तियों में हैं कई औषधि गुण,जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More