सनी लियोनी आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं

फिल्म 'जिस्म 2' से लेकर 'रागिनी एमएमएस 2'तक सनी ने भारत में अपनी अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना ली है

हालांकि इतनी फैन फोलोइंग होने के बावजूद भी सनी को काफी स्ट्रगल करना पड़ा

दरअसल सनी पोर्न स्टार भी रह चुकी हैं

इसके चलते उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

सनी ने खुद बताया कि किस तरह इंडस्ट्री में उन्हें लोगों के रिजेक्शन का सामना करना पड़ा

कई फिल्म स्टार उनके साथ काम करने लिए मना कर देते थे

सनी ने बताया कि डायरेक्ट अगर फिल्म के लिए मान भी जाए तो हीरो के रोल के लिए कोई आगे नहीं आता

यहां तक की डिजाइनर भी उनके लिए कपड़े बनाने के लिए तैयार नहीं होते थे

यह सब देखकर सनी को काफी दुख हुआ इसके बाद सनी ने खुद का ब्रांड लॉन्च किया

अब सनी के पास खुद का कपड़ों और मेकअप का ब्रांड है

सनी ने पोर्न इंडस्ट्री में पहला कदम करीब 19 साल की उम्र में रखा था

सनी ने एक  इंटरव्यू के दौरान बताया कि यह उनका खुद का फैसला था

साल 2011 में सनी ने 'बिग बॉस 5' में पार्टिसिपेट किया

'बिग बॉस 5'के बाद सनी  पोर्न इंडस्ट्री से दूर हो गईं और बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई

सनी लियोनी की लग्जरी लाइफस्टाइल, जानने के लिए यहां क्लिक करें...