केले के फायदे के साथ जानें इसके नुकसान
केले में विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होते हैं
केले में पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, से भरपूर होते हैं
इसके अलावा केले में शर्करा जैसे सुक्रोज, फ्रक्टोज और ग्लूकोज पाए जाते हैं
लेकिन, केले के सेवन के कुछ नुकसान भी हैं
वर्कआउट के बाद रूटीन में केला खाना फायदेमंद साबित सकता है
केले में विटामिन बी6 पाया जाता है जो दिमाग की ताकत बढ़ाने में मदद करता है
केले के सेवन से याददाश्त तेज होती है
केले वजन नियंत्रित रखने में मंदद करता है
केले में कैलोरी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो वजन बढ़ाती है
केले में प्रोटीन कम होता है, जिस कारण इसके सेवन से मसल्स कमजोर हो सकते हैं
केले में पाए जाने वाले फ्रक्टोज पेट में गैस की समस्या कर सकते हैं
अगर आपके गुर्दे काम नहीं कर रहे तो आपको केले का सेवन कम करना चाहिए
मछली खाने के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More